Noida Daroga Vedio Viral: शराब के नशे में पिस्तौल लहराते हुये दरोगा का हुड़दंग, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

Noida Daroga Vedio Viral: शराब के नशे में पिस्तौल लहराते हुये दरोगा का हुड़दंग, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड
X
Noida Daroga Vedio Viral: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तुरंत ही दरोगा को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिये। बताया जा रहा है कि दरोगा की पहचान विकास चौहान के नाम पर हुई है और यह वीडियो सोसाइटी के लोगों ने ही बनाकर वायरल किया है।

(Noida Daroga Vedio Viral) ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी में देर रात एक दरोगा ने कुछ ऐसा किया कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों को गुस्सा फूट पड़ा जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ गई। शराब के नशे में दरोगा ने खुब हुड़दंग मचाया। दरोगा के हंगामे को देखकर सोसाइटी के लोग परेशान हो गये। जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी में नशे में धुत पुलिस के दरोगा ने जमकर हंगामा किया। घर में जाते ही पहले तो उसने अपने पत्नी पीटा। उसके बाद जब वॉचमैन बीच बचाव करने आए तो पिस्तौल लहराई हुये उसके साथ भी मारपीट की।

मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा को प्रारंभिक जांच में दोषी पाया। किसी भी तरह से दरोगा को शांत करवाया गया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तुरंत ही दरोगा को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिये। बताया जा रहा है कि दरोगा की पहचान विकास चौहान के नाम पर हुई है और यह वीडियो सोसाइटी के लोगों ने ही बनाकर वायरल किया है।

विकास चौहान सब इंस्पेक्टर के रूप में पृथला चौकी में तैनात हैं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की में स्थित पंचशील हाइनिश सोसाइटी के टावर नंबर 4 के मकान नंबर 1105 में रहते हैं। कल देर रात शराब के नशे में वे अपने घर पहुंचे, जहां उनका पत्नी से विवाद हो गया और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख वॉचमैन बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से उसे धमकाया भी।

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि गन लहराने की वीडियो हमने की रिकॉर्ड की थी। दरोगा के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि पुलिस ही इस तरह से बवाल मचाएगी तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो पायेगी। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 हरीश चंद्र ने कहा दारोगा की इस हरकत से सोसायटी के लोगों में काफी रोष है। नशे में धुत दरोगा को काफी देर में शांत कराया गया। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद ही हमनें कड़ी कार्रवाई की है।

Tags

Next Story