Noida Encounter: पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार, पढ़ें नोएडा अपराध की टॉप खबरें

नोएडा में बदमाशों पर कहर बनकर पुलिस टूट रही है। आये दिन नोएडा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की खबर आती है। जिससे पता चलता है कि नोएडा पुलिस बदमाशों के लिए काल साबित हो रही है। वहीं बीती रात दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि थाना दादरी पुलिस तथा अपराध शाखा का दल रूपवास गांव के पास जांच कर रहा था, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, उन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बदमाशों ने पुलिस बल पर की फायरिंग
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उनमें से एक पंकज को लगी है, साथ ही मौके से भाग रहे एक बदमाश विमल को पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी मौके से भाग गए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 6,51 लाख रुपये नकद, देसी तमंचा, तथा लूट की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने 30 दिसंबर को चावल व्यापारी राकेश अग्रवाल की कार को ओवरटेक करके रोका था, तथा हथियार के बल पर उनसे 13,20,000 रुपए नकद लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि देर रात ये बदमाश हथियार खरीदने अलीगढ़ जा रहे थे।
पेट्रोल पंप कर्मियों से 10 लाख रुपए की लूट में पुलिस अभी खाली हाथ
नोएडा में बदमाशों ने शुक्रवार को चार घंटे के अंदर दो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ कथित तौर पर हुई 10 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दिनदहाड़े ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल पंप कर्मियों से 10 लाख रुपये की लूट हुई। अपर उपायुक्त ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुई लूट की दोनों वारदातों की जांच के लिए पुलिस के पांच दल बनाए गए हैं। पुलिस को यह भी शक है कि इस घटना में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कुछ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, जिनकी मुखबिरी पर यह लूट हुई है।
नोएडा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से लगभग 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने हिंडन पुस्ता शिव मंदिर के पास से शातिर गांजा तस्कर इरफान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद उमर निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS