Noida Encounter: नोएडा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-20 में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान कथित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में भी लगी है और उनके पास से लूट में प्रयोग होने वाली चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल फोन, आदि बरामद किया गया है।
लूटमार के बाद बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) एसएस राजेश ने बताया कि रविवार दोपहर को सेक्टर-8 में रहने वाले शहबाज ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने सेक्टर-6 चौकी के पास उसका मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और सेक्टर-14 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को घेर लिया। राजेश ने बताया कि पुलिस को देख बदमाशों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले कथित बदमाश रोहित उर्फ भूरी के पैर में लगी।
पकड़े गये दो आरोपियों में से एक नाबालिग
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दूसरा बदमाश भाग गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। राजेश ने बताया कि भूरी के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी नाबालिग है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी का तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल फोन, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की दर्जनों वारदात करने की बात स्वीकार की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS