Noida Encounter: भैंस चोरी को लेकर पुलिस ने बदमाशों को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Noida Encounter: भैंस चोरी को लेकर पुलिस ने बदमाशों को मारी गोली,  आरोपी गिरफ्तार
X
Noida Encounter: इनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, एक इको कार ,5 देशी तमंचे, कारतूस, रस्सी चाकू तथा 50 हजार रुपए नगद आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों ने जेवर क्षेत्र तथा हरियाणा में भैंस चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती व चोरी तथा गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं।

(Noida Encounter) नोएडा के फलैदा गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मंगलवार की रात को मुठभेड़ हो गई जिसमें पांच बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, एक इको कार ,5 देशी तमंचे, कारतूस, रस्सी चाकू तथा 50 हजार रुपए नगद आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों ने जेवर क्षेत्र तथा हरियाणा में भैंस चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती व चोरी तथा गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को थाना रबूपुरा क्षेत्र के बीरमपुर गांव से अज्ञात बदमाशों ने एक भैंस चोरी कर ली थी।

इस घटना की सूचना पर थाना पुलिस फलैदा गांव के पास चेकिंग कर रही थी तभी पता चला कि पशु चोर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते भागने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। फलैदा गांव के पास पुलिस को एक कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, तथा इस्तकार नामक बदमाश घायल हो गए। सभी बदमाश जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Tags

Next Story