Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली, दोनों को किया गया गिरफ्तार

Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली, दोनों को किया गया गिरफ्तार
X
Noida Encounter: दोनों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली एक स्कूटी, एक देसी तमंचा तथा लुटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ऋषभ और छोटू ने एनसीआर में दर्जनों लूटपाट की वारदातें करनी स्वीकार की हैं।

Noida Encounter नोएडा में आज सुबह मुठभेड़ का मामला सामने आया। इस मुठभेड़ में पुलिस (Noida Police) ने दो बदमाशों को गोली मारी जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायल बदमाशों को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाली एक स्कूटी, एक देसी तमंचा तथा लुटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ऋषभ और छोटू ने एनसीआर में दर्जनों लूटपाट की वारदातें करनी स्वीकार की हैं।

जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह थाना सेक्टर 24 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सेक्टर 54 के पास घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद एक स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, रूकने के बजाए उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलायीं और भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश ऋषभ दयाल के पैर में लगी। उसका साथ छोटू मौके से भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाली एक स्कूटी, एक देसी तमंचा तथा लुटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश ऋषभ पर एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्जनभर मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ऋषभ और छोटू ने एनसीआर में दर्जनों लूटपाट की वारदातें करनी स्वीकार की हैं।

वहीं दूसरे मामले में हथियार बंद बदमाशों ने बुधवार रात थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एक सिगरेट कंपनी के गोदाम पर धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर वहा तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के वेनिस मॉल के पास आईटीसी नामक सिगरेट बनाने वाली कंपनी का गोदाम है। उन्होंने बताया कि बीती रात पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम पर धावा बोला और यहां तैनात सुरक्षा कर्मी का गलाकाटकर उसे घायल कर दिया। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

Next Story