Noida Encounter: मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़े संक्षेप में नोएडा अपराध की टॉप 5 न्यूज

Noida Encounter: मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़े संक्षेप में नोएडा अपराध की टॉप 5 न्यूज
X
Noida Encounter: दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की दो चेन के टुकड़े समेत अन्य सामान बरामद किया है।

नोएडा में पुलिस ने सोमवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोनू बाल्मीकि उर्फ राहुल उर्फ रोहित (32) तथा अनिल बाल्मीकि उर्फ अन्नू (40) के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की दो चेन के टुकड़े समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस सोमवार तड़के एनटीपीसी अंडरपास के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां आए। पुलिस ने शक होने पर जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस दल पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। द्विवेदी ने बताया कि दोनों बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मोनू के खिलाफ हैदराबाद, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अनिल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

नोएडा में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में उद्योग विहार के पास एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार आकाश (26) और भानु प्रकाश (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, फेस-तीन थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास रविवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

करंट लगने से युवक की मौत, दो झुलसे

नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के डुडेरा गांव में नल लगाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि डूडेरा गांव में रविवार रात को तीन लोग नल लगा रहे थे। इसी बीच, लोहे का पाइप वहां से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया और करंट लगने से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि कैलाशपुर गांव के पास रविवार रात को एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामसकल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तस्करी मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने सोमवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गेझा गांव के पास से राजेंद्र शर्मा तथा सरोवर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने ढाई किलोग्राम गांजा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Tags

Next Story