Noida Encounter: दुर्गेश गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़, पुलिस ने एक को मारी गोली, चार गिरफ्तार

Noida Encounter दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट की कई वरदातों को बेखौफ बदमाश अंजाम दे रहे है। इसे रोकने के लिए हमेशा नोएडा पुलिस तैयार रहती है। ऐसे ही एक कुख्यात गैंग के सदस्यों के साथ आज पुलिस (Noida Police) की मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ नोएडा सेक्टर 58 में (Noida Sector 58) सोमवार तड़के शुरू हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार (Four Criminal Arrested) कर लिया। इनमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। इनकी पहचान अमित उर्फ मोटा, उमेश, मोनू और अंकित राठौर के तौर पर हुई है। इन बदमाशों के पास से देशी तमंचे, कारतूस तथा लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें और लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाले दिल्ली के कुख्यात दुर्गेश गैंग के सक्रिय सदस्य आज नोएडा में लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि रेडिसन होटल के पास थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश अमित उर्फ मोटा के पैर में लगी है। साथ ही बताया कि मौके से भागे तीन बदमाश उमेश, मोनू और अंकित राठौर का पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से देशी तमंचे, कारतूस तथा लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें और लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। दुर्गेश गैंग एनसीआर में लूटपाट के लिए कुख्यात है। दुर्गेश के ऊपर 60 से ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए चारों बदमाश दुर्गेश गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS