Noida Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप 5 न्यूज

Noida Fire नोएडा में फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की खबर आई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थी। सूचना के मुताबिक, पुराने फर्नीचर के बाजार में बुधवार सुबह आग लग गई जिसमें करोड़ों रुपये का फर्नीचर जलकर खाक होने की आशंका है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 94 स्थित पुराने फर्नीचर के बाजार में आग लग गई है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 39 में एक फर्नीचर गोदाम में आग लगी। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद। pic.twitter.com/4vTj4a4vb0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फर्नीचर मार्केट में आग तेजी से फैल गई थी। उन्होंने बताया कि करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिंह के अनुसार आग में करोड़ों रुपये का फर्नीचर जल जाने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा आग और भी भयावह रूप ले सकती थी।
फर्जी स्टीकर लगाकर शराब बेचने वाला गिरफ्तार
नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित शराब के एक ठेके पर हरियाणा मार्का शराब पर फर्जी स्टिकर लगाकर यूपी मार्का बनाकर बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि आबकारी विभाग ने थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित शराब के एक ठेके पर छापा मारा था। उक्त ठेके पर हरियाणा मार्का शराब के ऊपर फर्जी तरीके से यूपी मार्का शराब का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि घटना के समय पुलिस ने भारी मात्रा में ऐसी शराब बरामद की थी जिसे हरियाणा मार्का से यूपी मार्का बनाया गया था।
डेढ़ लाख रूपये की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
दिल्ली के कश्मीरी गेट से जनपद गोंडा जा रही एक निजी बस में थाना जेवर क्षेत्र के जेवर टोल के पास हुई डेढ़ लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक डीलक्स बस कश्मीरी गेट से गोंडा जनपद जा रही थी। जेवर टोल के पास बस चालक ने नाश्ता करने के लिए बस को रोका। सवारियां भी बस से उतर कर नाश्ता कर रहीं थीं, इसी बीच अवधेश नामक व्यक्ति के बैग से डेढ़ लाख रुपए चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि अवधेश ने सतवीर राठौर तथा साजिद हुसैन नामक दो लोगों के खिलाफ थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म के आरोपी किशोर को बाल सुधार गृह में भेजा
नोएडा में 12 वर्षीय मासूम से कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर किशोर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 12 वर्षीय बेटी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने दो दिन तक बलात्कार किया।
नोएडा में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत
नोएडा में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 80 वर्षीय एक वृद्ध की ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई और अब तक कोविड-19 की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं जिले में संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचाराधीन थे। दोहरे के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 61 मरीज पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 24,673 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS