Noida Firecrackers Ban: नोएडा में प्रदूषण से हालात खराब, पटाखे बेच रहे दो लोग गिरफ्तार

(Noida Firecrackers Ban) दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हालात खराब है। इसी बीच, एनजीटी ने भी पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे। ऐसे में नोएडा पुलिस ने बरौला गांव में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बरौला गांव में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा और शेखर चौहान तथा जीतू चौहान नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से नौ बोरे पटाखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद रहा जहां एक्यूआई 483
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में बुलंदशहर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 497 दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा जहां एक्यूआई 483 रहा। गौतमबुद्ध नगर में एक्यूआई 482, इंदिरापुरम में एक्यूआई 476, आगरा में एक्यूआई 451, हापुड़ में एक्यूआई 427, दिल्ली में एक्यूआई 464, फरीदाबाद में एक्यूआई 462, गुरुग्राम में एक्यूआई 475, बहादुरगढ़ में एक्यूआई 443, भिवानी में एक्यूआई 479, मुरथल में एक्यूआई 414, और रोहतक में एक्यूआई 449 रहा।
प्रदूषण फैलाने को लेकर 15 कंपनियों को नोटिस जारी
अधिकारियों के अनुसार गाड़ियों से निकलने वाला काला धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ने वाले पीएम कण, सड़कों पर फैली धूल , उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली वायु प्रदूषण के कुछ मुख्य कारक हैं। गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गौतमबुद्ध नगर में 15 कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं, जो प्रदूषण विभाग की अनुमति लिए बगैर ही कार्य कर रही थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS