Noida: मासूम से पांच लोगों ने दुष्कर्म का किया प्रयास, दो गिरफ्तार

Noida: मासूम से पांच लोगों ने दुष्कर्म का किया प्रयास, दो गिरफ्तार
X
नोएडा में पांच लोगों ने किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया, तो पांचों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि किसी तरह से बचकर किशोरी अपने घर गई।

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 में सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा सोमवार की देर रात अपने घर से बाहर जा रही थी, तभी शोएब, जुनैद खान, नदीम, अफसीन तथा आदिर नामक पांच लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।

उन्होंने बताया कि पांचों ने किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया जब उसने विरोध किया तो पांचों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि किसी तरह से बचकर किशोरी अपने घर गई। वहां भी पहुंचे आरोपियों का जब लड़की के भाई-भाभी ने विरोध किया तो इन लोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा लोगों ने शोएब और जुनैद को पकड़ लिया जबकि उनके तीन साथी मौके से भाग गए।

अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

नोएडा के बॉटनिकल गार्डन के पास मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि सोमवार देर रात सेक्टर-22 में हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास मंगलवार सुबह को विनीता (30 वर्ष) नामक महिला पैदल जा रही थी। तभी एक स्कूटी सवार ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हैं उन्हें टक्कर मार दिया।

इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के हरौला गांव में हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाएं और बरौला गांव में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

Next Story