Video Viral : गाड़ी के बोनट पर केक और हवाई फायरिंग कर युवकों ने बनाया जन्मदिन, सोसायटी के लोगो की उडी नींद, वीडियो हुआ वायरल

आजकल बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में कुछ अलग करने की होड़ मची हुई है। हर कोई कुछ नया करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। इसी बीच देश की राजधानी से सटे नोएडा (Noida) के गौर सिटी (Gaur City) में हवा में फायरिंग (Firing in the Air) कर बर्थडे मनाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौर सिटी में रहने वाले दो युवक गुरुवार की शाम बिल्डिंगों के बीच पार्क में दोस्तों के साथ इकट्ठा होकर बर्थडे पार्टी कर रहे थे।
लड़कों ने पहले कार के बोनट पर केक काटा और फिर खड़े होकर हवा में फायरिंग की, जिससे सोसाइटी (Society) के लोगों में दहशत फैल गई। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक जन्मदिन मना रहे लड़के वहां से जा चुके थे।
वहीं सुबह एक फोटो वायरल हुई जिसमें कुछ लड़के बंदूकों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebrate) करते नजर आ रहे हैं। नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है। पुलिस वायरल तस्वीरों (Viral Photos) के जरिए फोटो में दिख रहे लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। इसके बाद फायरिंग गन किसकी है, लाइसेंस है या नहीं, इन बिंदुओं की भी जांच की जाएगी। इसके बाद संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS