नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर योगी सरकार ने लिया फैसला

Uttar Pradesh Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। यहां भी हर रोज कोरोना के नए रिकॉर्ड बन रहे है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के 10 जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। टीम-11 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह फैसला लिया है। नोएडा और गाजियाबाद (Noida And Ghaziabad) समेत कई बड़े शहरों में 2 हजार से अधिक एक्टिव केस (Active Cases) वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में शहर में 22,439 नए केस आए हैं और गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 483 मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,439 हो गयी है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी बढ़कर 2,027 हो गयी है।
आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 57 और संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। जिले में अब तक 26,315 संक्रमणमुक्त हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 97 मरीजों की जान गयी। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। इस अवधि में कोई परीक्षा भी आयोजित नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएंगी। नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS