अगले 12 दिनों तक Delhi-Ncr के कई इलाकों में बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें, जानिए क्या है वजह

शराब के शौकीनों के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी वजह नोएडा जिला प्रशासन द्वारा 12 दिनों तक मीट और शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया जाना है। इस आदेश के तहत शराब और मीट (Liquor and Meat Shop's) की उन दुकानों को बंद किया जाएगा जो कांवड़ यात्रा के रूट (Kanwar Yatra) पर पड़ती है। यात्रा मार्ग को प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस से लेकर जिला प्रशासन की टीम इसके निरीक्षण में जुट गई है।
दरअसल, प्रदेश में सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हे। इसको लेकर अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक की गई है। इस कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने 14 से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के बीच रूट में आने वाली सभी शराब और मीट की दुकानों (Wine and Meat shop) को बंद करने के आदेश दे दिये है। साथ ही त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की शरारत न हो। इस पर नजर बनाये रखने के लिए टीम का गठन किया गया है। मजिस्ट्रट ने पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है। वहीं यातायात पुलिस (Traffic Police) कांवड़ यात्रा के रूट प्लान बनाने में जुटी है। जिसको जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी के बाद अधिकारी इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं इन जगहों शराब या मीट की दुकानें खुली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
17 जोन में बांटा गया गाजियाबाद
उधर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों और इंतजाम को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिले को कांवड़ यात्रा के लिए 17 जोन में बांटा गया है। इसके लिए प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारियों को अलग अलग जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS