आईएमएस ने केसी ग्लोबल के साथ किया एमओयू साइन, छात्रों को मिलेंगे नए अवसर

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा ने के.सी. ग्लोबल एडुटेक के साथ एमओयू साइन किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता और डीन मेजर नुपुर गुप्ता साथ ही के.सी. ग्लोबल एडुटेक के सीईओ कमल छाबरा एवं जीएम विवेक हिसारिया ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों के शैक्षणिक उन्नति एवं भविष्य के पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
आईएमएस ने किया केसी ग्लोबल एडुकेट के साथ एमओयू साइन
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यूएस सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट यूएस-सीपीए एवं यूएस सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट यूएस-सीएमए छात्रों को मजबूत वित्तीय रणनीतियां तैयार करने में मदद करेगा। वहीं मेजर नुपुर गुप्ता ने कहा कि आईएमएस नोएडा ने यूएस-सीएमए और यूएस-सीपीए पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए केसी ग्लोबल एडुटेक के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आनेवाले समय में आईएमएस नोएडा में संस्थागत छात्रों के साथ-साथ गैर-संस्थागत छात्र भी अंतरराष्ट्रीय मानक के पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकेंगे। इस पाठ्यक्रमों को छात्र अपने स्नातक डिग्री के साथ पूरा कर अपना कौशल विकास कर सकते हैं। साथ ही इसे पूरा करने से छात्रों को आकर्षक प्लेसमेंट में सहायता मिलेगी।
वही कमल छाबरा ने कहा कि यूएस-सीएमए और यूएस-सीपीए पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप छात्रों को डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर व्यापक अवसर उपलब्ध कराता है। फाइनेंस और अकाउंटेंट के क्षेत्र के विशेषज्ञों के बीच यूएस-सीपीए की मांग है। यूएस-सीपीए कार्यक्रम में फॉरेंसिक अकाउंटिंग, इंटरनेशनल अकाउंटिंग, इंटरनल एंड एक्सटर्नल अकाउंटिंग के क्षेत्र में नए अवसर खुलते हैं। वहीं यूएस-सीएमए अकाउंटिंग और वित्त पेशेवरों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इससे आप वित्तीय विश्लेषण, वित्तीय नियंत्रण एवं वित्तीय निर्णय लेने में कुशल होंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS