नोएडा में पूर्व आईपीएस के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, बेसमेंट में मिले 600 लॉकर खोलते ही गिरने लगी नोटों की गड्डी- देखें वीडियो

देश की राजधनी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी(Former IPS Officer) के घर में पड़े इनकम टैक्स की छापेमारी में निजी बेनामी लॉकरों (Private Benami Lockers) से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने नोएडा में पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह (Ram Narayan Singh) के घर पर छापा मारा है, हालांकि छापेमारी जारी है।
फिलहाल आयकर विभाग ( Income Tax Department) ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। वहीं नोएडा की आईटी जांच टीम ( IT Investigation Team) छापेमारी कर रही है। हालांकि, घर के बेसमेंट में बने एक निजी लॉकर ( Private Locker) में से करीब 2 करोड़ रुपये और बाकी 2 लॉकरों में अलग से 30 से 35 लाख रुपये आयकर विभाग की टीम ने बरामद कर लिए हैं।
वहीं सोमवार की देर रात इन तीनों लॉकरों को तोड़ा गया, जल्द ही दो और संदिग्ध लॉकरों को तोड़ा जा सकता है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नोएडा के सेक्टर-50 स्थित अपने घर के बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर बनाया है, जिसके बाद आईटी टीम ने पूर्व आईपीएस के आवास पर छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि आयकर विभाग ने नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad ) में पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह के दो ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
इस दौरान घर में आर.एन. सिंह का बेटा सुयश और उसका परिवार वहीं रहता है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी मिर्जापुर में रहते हैं। बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर के अंदर भारी मात्रा में नकदी रखे जाने की सूचना के आधार पर शनिवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान जब इनकम टैक्स ( Income Tax) की टीम घर के अंदर पहुंची तो बेसमेंट (Basement) के अंदर करीब 600 निजी लॉकर मिले। वहीं, ये लॉकर अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें किराए पर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS