Ola कैब में ग्राहक बनकर बैठे 7 बदमाशों ने ड्राइवर को ऐसे उतारा मौत के घाट, गाड़ी के इंजन ने खोली दी पूरी वारदात

Ola कैब में ग्राहक बनकर बैठे 7 बदमाशों ने ड्राइवर को ऐसे उतारा मौत के घाट, गाड़ी के इंजन ने खोली दी पूरी वारदात
X
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान राहुल, आबिद खान, सोनू उर्फ सौरभ, शिवम, सुदामा दत्त शर्मा उर्फ अजय शर्मा, शमसुद्दीन और मोहम्मद उम्मीद के रूप में हुई है। वहीं, कार का इंजन बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हरवेश (25) के तौर पर हुई है।

Noida Murder नोएडा से हत्या का दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां फेज-3 क्षेत्र से सात बदमाशों ओला कैब (Ola Cab Booking) बुक कर झांसी ले गए जहां इन बदमाशों ने चालक की पीट पीटकर कर हत्या (Driver Murder) कर दी। इसके बाद शव फेंक कर कार लूटकर (Robbed) फरार हो गए। फिर बदमाशों ने कार को अलग-अलग हिस्सों में कटवा कर उसे बेच दिया और उसकी बॉडी को स्क्रैप में बेच दिया। पुलिस (Noida Police) ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Seven Arrested) कर लिया है। इनकी पहचान राहुल, आबिद खान, सोनू उर्फ सौरभ, शिवम, सुदामा दत्त शर्मा उर्फ अजय शर्मा, शमसुद्दीन और मोहम्मद उम्मीद के रूप में हुई है। कार का इंजन बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हरवेश (25) के रूप में हुई है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ओला कैब चालक हरवेश फेस 3 में रहता था। ओला से बुकिंग आने के बाद वह गाड़ी लेकर गया था। यहां रास्ते में सवारी बन बैठे सात बदमाशों ने झांसी में उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। इसके बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गये। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद जब कैब ड्राइवर हरवेश का कुछ पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने 26 मई को सड़क किनारे चालक हरवेश का शव बरामद किया। पुलिस जांच में पता चला कि सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने हरवेश की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद बदमाशाें ने उसकी कार के अलग अलग पार्ट कटवाकर उन्हें बेच दिया। फिलहाल कार का इंजन बचा हुआ था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि कार की बुकिंग उसने की थी। इसे बाद में कैंसिल कर दिया था। और कैब चालक हरवेश से सीधे बातचीत कर उसे झांसी ले गया। राहुल के बाकी दोस्त भी वहीं मिले थे। इसके बाद आरोपियों ने सुनसान जगह देखकर कार को रुकवा लिया। इसी दौरान आरोपियों ने चालक हरवेश के सिर पर बोतल मारकर उसे बेहोश कर दिया और उसके बाद पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बदमाश चालक का शव वहीं जंगल में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।

Tags

Next Story