मुस्लिम महिला से शादी करने पर युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुस्लिम महिला से शादी करने पर युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
X
पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक ने मुस्लिम धर्म की लड़की से शादी की थी। जिसके कारण राधे चौहान की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी का नाम शहनाज है।

Noida Crime नोएडा में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने दर्दनाक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बोटैनिकल गार्डन के पास एक युवक की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। नोएडा के सेक्टर 55 में रहने वाले राधे चौहान (27) का लहूलुहान शव मंगलवार सुबह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में बोटैनिकल गार्डन के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान राधे चौहान के तौर पर हुई है।

इस मामले में पुलिस लोगों से कर रही है पूछताछ

पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक ने मुस्लिम धर्म की लड़की से शादी की थी। जिसके कारण राधे चौहान की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी का नाम शहनाज है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने किया दावा

पुलिस ने दावा किया है कि हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। साथ मृतक के परिजनों से भी इस मामले पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि नोएडा में हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है। अपराधी बेखौफ हत्या को अंजाम दे रहे है। लेकिन फिर पुलिस प्रशासन उनको पकड़ने में असफल दिख रही है।

Tags

Next Story