Noida: नये साल के मद्देनजर नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से रखी जाएगी पैनी नजर

नोएडा में नये साल के मद्देनजर पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम। पुलिस ने कोविड-19 के चलते अपने घरों में रहकर नववर्ष का स्वागत करने की अपील की। क्योंकि नोएडा में नये साल पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और इस समय कोरोना का विस्तार तेजी हो रहा है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने कानून-व्यवस्था से लेकर कोरोना वायरस को देखते हुये भीड़-भाड़ वाली जगह पर बाजारों, मॉल, होटल और क्लबों के बाहर पुलिस बल तैनात किये हैं।
कार्यक्रम स्थल पर एक बार में 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे
पुलिस ने बयान में कहा कि किसी भी कार्यक्रम स्थल पर एक बार में 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। कोरोना के नियम को पालन करवाने के लिए संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ ही दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है। नोएडा पुलिस ने आशंका जताई है कि लोगों के ज्यादा इकट्ठा होने पर या वाहन की संख्या भरने पर रास्तों में बदलाव किया जा सकता है। जिससे यातायात बाधित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें
उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों को भी हिदायत दी है कि वे निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश ना दें और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। अपर आयुक्त ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नववर्ष समारोह स्थलों के पास महिला डेस्क स्थापित की गई है और वहां महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS