Noida: नए साल के जश्न में बिकी 9 करोड़ की शराब, दो साल का टूटा रिकॉर्ड, दिसंबर में हुई इतनी सेल

नववर्ष पर उत्तर प्रदेश में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है। नए साल पर नोएडा में जमकर जाम छलकाए गए हैं। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार राज्य सरकार के राजस्व में जमकर बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2022 की रात को सिर्फ नोएडा वासियों ने 9 करोड़ की शराब गटक गए, जिसमें फॉरेन लिकर, कंट्री लिकर और बीयर शामिल है। वहीं 2022 की पूरे दिसंबर की बात करें तो करीब 140 करोड़ की शराब पी गई है। शराब की इतनी बिक्री होने से राजस्व विभाग में धन की वर्षा हुई है बता दें कि करीब 1.5 लाख कैन बीयर, 8,900 शराब की विदेशी बोतले और देसी शराब 2.5 लाख पैक की बिक्री हुई है। नोएडा के राजस्व अधिकारी ने बताया कि नववर्ष पर करीब 82 लोगों ने अस्थायी लाइसेंस लिया था। उन्होंने बताया कि करीब पहले से ही 98 जगह शराब पीने की अनुमति है।
गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी आर.बी सिंह ने बताया कि नोएडा में करीब 140 फॉरेन लिकर, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देसी शराब की दुकानें और 15 प्रीमियम रिटेल वेंडर की दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 23 फीसदी शराब की बिक्री अधिक हुई है। इस बार पूरे दिसंबर में शहर में करीब 140 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। इस बार शराब बिक्री से राजस्व विभाग की बल्ले-बल्ले हो गई है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में करीब 550 शराब की दुकानें हैं।
आबकारी विभाग के अधिकारी ने आगे बताते हुए कहा कि इस नए साल पर गौतमबुद्ध नगर वासियों ने करीब 2,30,000 बल्क लीटर शराब पी है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को सिर्फ 9 करोड़ से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई है। अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से शराब की बिक्री ये लेनदेन की बात करें, तो दिसंबर में करीब 82 मामले दर्ज किए गए हैं और 2512 लीटर शराब जब्त की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS