Noida Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नीलू कुशवाहा नामक महिला को गिरफ्तार किया है।

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 101 में एक वाहन को पीछे ले जाते समय परिमल राय (45) वाहन के नीचे आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में शिव प्रसाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सभी शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा में 24 घंटे के अंदर एक युवती समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाली कुमारी चंदा (24) ने मानसिक तनाव के चलते बुधवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के सिग्मा सेक्टर में रहने वाले हरप्रीत सिंह (32) ने मानसिक तनाव के चलते बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

नशीला पदार्थ बेचने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सोमवार को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि दनकौर पुलिस ने एक विश्वविद्यालय के पास मादक पदार्थ बेचने के आरोप में राकेश तथा सुंदर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा बरामद किया है। एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है।

Tags

Next Story