Noida Police: 'हनी ट्रैप' मामले में आरोपी महिला के खिलाफ दो पैन कार्ड बनवाने का आरोप

नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया था जिसने रक्षा वैज्ञानिक को 'हनी ट्रैप' में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगे थे अब उस महिला के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी से दो पैन कार्ड बनवाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर की रात सुनीता गुर्जर, राकेश, दीपक, सौरव, आदित्य आदि ने रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह को सेक्टर 41 स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाकर 'हनी ट्रैप' में फंसा लिया तथा उनका अपहरण कर लिया। ये लोग उनकी पत्नी को फोन कर 10 लाख रुपये मांग कर रहे थे।
हनी ट्रेप और अपहरण के मामले में पुलिस ने सुनीता, राकेश, दीपक तथा सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुनीता गुर्जर के पास से सुनीता तथा बबली नाम से दो पैन कार्ड मिले जिनपर एक ही महिला की तस्वीर लगी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आयकर विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए सुनीता ने धोखाधड़ी से दो पैन कार्ड बनवाए।
फोन छीनकर भागे बदमाश पुलिस ने पकड़ा
एक युवक का फोन छीन कर भागे दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया। साथ बदमाशों के पास से देसी तमंचा व चाकू बरामद किया। पुलिस ने बताया कि बीती रात को हौजरी कॉम्पलेक्स के पास से हथियार बंद बदमाशों ने अतुल नामक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन व अन्य सामान छीन लिया था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर अमित सिंह और सौरव नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS