मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले दर्जनों लड़के-लड़की

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (Busted) किया है। सेक्टर-18 स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाया जा रहा था। बुधवार देर रात नोएडा पुलिस ने मॉल में छापामारी की। इस छापेमारी में करीब 28 युवक-युवतियों को पकड़ा है। साथ ही स्पा संचालक सुशील को भी गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से कई तरह की आपत्तिजन वस्तुएं बरामद की हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, मॉल के अंदल चल रहे सेक्स रैकेट के बारे में काफी समय से नोएडा पुलिस को शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने छापेमारी के लिए एक विशेष टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बुधवार रात करीब 7 बजे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस टीम न छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्पा सेंटर से 14 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से स्पा संचालक सुशील, उसका दोस्त और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सेंटर से नशीले पदार्थ सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।
नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि वेब मॉल में संचालित स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान 28 युवक-युवतियों को पकड़ा गया है। इनमें से स्पा संचालक सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था।
पुलिस सेंटर से पकड़े गए युवकों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस ने आगे बताया कि पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले युवतियां प्रति ग्राहक 5 से 6 हजार रुपये वसूल करती थीं। पुलिस ने युवतियों के पास मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा शामिल है। स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS