सेक्स रैकेट का खुलासा, दो युवतियों समेत कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, ग्रुप बनाकर बुलाते थे ग्राहक

सेक्स रैकेट का खुलासा, दो युवतियों समेत कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, ग्रुप बनाकर बुलाते थे ग्राहक
X
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 122 के सी- ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार रात वहां पर छापा मारा। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार अड्डे की कथित संचालिका, दो युवतियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

Noida Sex Racket नोएडा के सेक्टर- 122 स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने देर रात छापा मार इस सेक्स रैकेट का खुलासा (Busted By Police) किया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस (Noida Police) ने कई लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार (Many People Arrested) किया है। यहां से पुलिस को कई आपत्तिजनक (Objectionable Condition) चीजें भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों से संपर्क करते थे तथा उनसे मोटी रकम लेते थे। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर- 122 के एक मकान में कई दिनों से देह व्यापार धंधा चल रहा था।

पुलिस ने छापा मारकर वहां कथित रूप इस अड्डे का खुलासा किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 122 के सी- ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार रात वहां पर छापा मारा। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार अड्डे की कथित संचालिका, दो युवतियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। यह छापेमारी सहायक पुलिस आयुक्त अब्दुल कादिर के नेतृत्व में की गई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवतियों तथा अड्डे की संचालिका ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे बेरोजगार हो गई थीं। इसलिए देह व्यापार के धंधे में उतर गई। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह के लोग विभिन्न माध्यमों से ग्राहकों से संपर्क करते थे तथा उनसे मोटी रकम लेते थे।

Tags

Next Story