Noida Traffic Month: पुलिस कमिश्नर ने यातायात रैली को दिखाई हरी झंडी, लोगों को किया जाएगा जागरुक

(Noida Traffic Month) नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय से उत्तर प्रदेश में नवंबर में मनाए जा रहे यातायात माह के तहत रविवार को एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने रैली को झंडी दिखाने के दौरान कहा कि पर्यावरण एवं जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है और नोएडा पुलिस इस माह लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रशिक्षित करेगी, यातायात चौपाल लगाकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उनसे सुझाव मांगे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। अपर आयुक्त लव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में इस वर्ष 23,500 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों की असामयिक मौत को रोकने के लिए उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है और लोगों को नियमों का पालन करना होगा।
ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर
नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एनटीपीसी तिराहे के पास एक ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एनटीपीसी तिराहे के पास ट्रक चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS