Video Viral: रेमडेसिविर के लिए महिला ने CMO के पकड़े पैर, बदले में मिली जेल की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Video Viral: नोएडा में कोरोना (Noida Corona) से हालात बेहद खतरनाक हो चुके है। शहर के अस्पतालों (Noida Hospital) में न तो ऑक्सीजन है और दवाईयां। जिन मरीजों की सांस चल भी रही है तो उनके परिजन ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए दर-दर भटक रहे है। ऐसा ही एक मामला गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है। सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय (CMO Office) में मंगलवार दोपहर तीन महिलाएं अस्पताल में भर्ती अपने मरीजों को रेमडेसिविर (Remdesivir Vaccine) लगवाने के लिए भटक रही थीं। इस दौरान कार्यालय पहुंचे सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी के आगे तीनों महिलाएं पैर छूकर हाथ जोड़कर मरीजों को बचाने की गुहार लगान लगी। लेकिन सीएमओ उनकी रिपोर्ट लेकर आश्वासन देते हुए आगे बढ़ गए।
#WATCH Noida | Families of #COVID19 patients touch the feet of Chief Medical Officer (CMO) Deepak Ohri, requesting him that they be provided with Remdesivir.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2021
(27.04.2021) pic.twitter.com/zX4ne027Mr
वहीं खड़े किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हजारों की संख्या में लोग वीडियो देख ट्रोल करने लगे। लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। ट्विटर पर एक युवक ने लिखा कि मानवता त्याग कर झूठ बोलने में अव्वल सीएमओ महोदय कहते हैं कि किसी चीज की कमी नहीं। जब तक इनके पैर नहीं पड़ेंगे तब तक यह जान नहीं बचाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं। महिला ने पत्रकारों से कहा कि हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा। जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा। इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS