MCD Election: दिल्ली चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल्स

दिल्ली नगर निगम (MCD Election) के चुनावों की घोषणा के बाद दिल्ली की (Delhi) राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है। सभी उम्मीदवारों (Candidates) ने अपनी जीत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार से एमसीडी चुनावों के लिए नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। कोई भी उम्मीदवार रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में जुलूस नहीं निकाल सकेगा। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे होगी। जो एक सप्ताह तक चलेगी।
दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission) के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के लिए दिल्ली में कुल 68 रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं। सभी रिटर्निंग ऑफिसरों के लिए अलग-अलग कार्यालय बनाए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसरों के सहयोग और नामांकन को आसान बनाने के लिए 200 सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की भी तैनाती की गई है।
नामांकन प्रक्रिया में ये दस्तावेज देने होंगे जरुरी
नामांकन कराने आए सभी उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications), चल-अचल संपत्ति (Property) और आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) की जानकारी नामांकन पत्र के साथ जमा करनी होगी। कोई उम्मीदवार ऐसे दल से चुनाव लड़ रहा है, जिसे किसी दूसरे राज्य में प्रादेशिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है, लेकिन दिल्ली में नहीं। ऐसे उम्मीदवार को अपने साथ जिस वार्ड से वो चुनाव लड़ रहा है, उस वार्ड के दस मतदाताओं को प्रस्तावक के रूप में साथ लाना होगा। सामान्य जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये और आरक्षित वर्ग (SC-ST) के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये नामांकन पत्र के साथ जमा करने होंगे।
चुनाव आयोग के निर्देश
- नामांकन के लिए भीड़ को साथ न लाएं और ना ही रैली-जुलूस आदि निकालें।
- कोई भी उम्मीदवार या समर्थक नामांकन स्थल के सौ मीटर के दायरे में हथियार नहीं ला सकेगा।
- सभी दलों को चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
- आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अहम तारीखें
- 7 नवंबर : नामांकन की प्रक्रिया शुरू
- 14 नवंबर : नामांकन की आखिरी तारीख
- 16 नवंबर : नामांकन की स्क्रूटनी की आखिरी तारीख
- 19 नवंबर : प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी होगी
- 4 दिसंबर : मतदान
- 7 दिसंबर : मतगणना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS