NDMC ने कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका, टीका लेने पर मिलेगी ऐसी छूट, हो जाओगे खुश

NDMC ने कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका, टीका लेने पर मिलेगी ऐसी छूट, हो जाओगे खुश
X
एनडीएमसी के मेयर जय प्रकाश ने जानकारी दी है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। आदेश निकलने के बाद लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Delhi Corona Vaccination Campaign दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है। इस चरण के तहत 45 साल से लेकर 59 साल के लोगों को कोरोना टीका दिया जा रहा है, लेकिन अभी भी लोग टीका लेने में आनाकानी कर रहे हैं। वहीं लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र तक लाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने अनोखा तरीका निकाला है। जिससे टीकाकरण अभियान में तेजी आ सकती है। एनडीएमसी ने उन संपत्ति मालिकों को प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट देने का फैसला किया है, जिन्होंने अपने परिवार के साथ कोरोना का टीका लगवाया है।

अप्रैल और जून के बीच एडवांस प्रॉपर्टी टैक्स (Advance Property Tax) जमा करने वाले संपत्ति के मालिक (Property Owner) भी इसका फायदा उठा सकेंगे। एनडीएमसी के मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने जानकारी दी है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए ये कदम उठाया गया है। जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। आदेश निकलने के बाद लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस भी है इसलिए ऐसे समय में लोगों को सुशासन देने के लिए निगम एक अच्छी मुहिम शुरू कर रहा है।

इसी बीच, एक अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने पंहुचे बुजुर्ग राजेन्द्र लाल सचदेव ने बताया कि मैंने और मेरी पत्नी ने कोरोना टीका लगवाया है। मेयर साहब के इस ऐलान के बाद अब हमें इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि, एनडीएमसी ने साल 2020-21 में 423000 संपत्ति मालिकों से टैक्स वसूला है। निगम ने उम्मीद जताई है कि इस योजना के बाद न सिर्फ कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी आएगी बल्कि प्रॉपर्टी टैक्स देने वालों में भी बढ़ोतरी होगी। निगम ने 2021-22 के लिए 6 लाख संपत्ति मालिकों से टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा है।

Tags

Next Story