साढ़े सात साल में कटेवड़ा गांव में नहीं हुआ एक भी कार्य, आप विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी खरी

साढ़े सात साल में कटेवड़ा गांव में नहीं हुआ एक भी कार्य, आप विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी खरी
X
दिल्ली देहात के बवाना विधानसभा स्थित कटेवड़ा गांव में पिछले साढ़े सात साल में कटेवड़ा गांव में एक भी विकाय कार्य पूरा नहीं हुआ। जिसके चलते गांववासी बेहद परेशान हैं। कटेवड़ा गांव के लोगों ने यह बाते क्षेत्रीय विधायक जय भगवान उपकार को उस समय कहीं जब विधायक कटेवड़ा गांव में शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे।

दिल्ली देहात के बवाना विधानसभा स्थित कटेवड़ा गांव में पिछले साढ़े सात साल में कटेवड़ा गांव में एक भी विकाय कार्य पूरा नहीं हुआ। जिसके चलते गांववासी बेहद परेशान हैं। कटेवड़ा गांव के लोगों ने यह बाते क्षेत्रीय विधायक जय भगवान उपकार को उस समय कहीं जब विधायक कटेवड़ा गांव में शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे। बता दें कि जरूरी सुविधाएं नहीं होने के चलते कटेवड़ा गांववासियों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था जिसके चलते गांव में कोई भी मतदान नहीं किया गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को योजना बनाई कि रविवार, 18 दिसंबर की सुबह को ग्रामीण बवाना विधायक के आवास व कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जिसकी भनक लगने के बाद विधायक शनिवार शाम करीब 5 बजे ही कटेवड़ा गांव पहुंच गए और ग्रामीणों की शिकायतें सुनने लगे। इस दौरान गांव वासी कृष्ण कुमार वत्स ने गांव की तरफ से बताया कि गांव में विकास कार्य कराना और मतदान नहीं करना ग्रामीणों का अधिकार है और टैक्स देते हैं। इस दौरान गांव के अन्य लोगों ने भी विधायक को खरी खरी सुनाई।

कार्य नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर दिया जाएगा धरना

ग्रामीणों की शिकायतें सुन विधायक जय भगवान उपकार ने आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार से सड़क आदि प्रभावित विकास कार्य किए जाएगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा में 26 गांव हैं और प्रत्येक गांव के लिए 2 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होना है। जबकि उन्हें 30 करोड़ रुपये का फंड मिला है। जोकि यह राशि कम है। वहीं, ग्रामीणों ने आश्वासन के बाद विधायक को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि कुतुबगढ़ से कटेवड़ा का मार्ग एक सप्ताह में ठीक नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री आवास पर धरना किया जाएगा।

बहिष्कार के बाद हार गया था आप प्रत्याशी

ग्रामीणों ने बताया कि बवाना विधानसभा के वार्ड 31 के अंतर्गत आने वाले गांव कटेवड़ा गांववासियों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया था जिसके चलते यहां से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव हार गया और भाजपा का प्रत्याशी चुनाव जीत गया। उन्होंने कहा कि गांव की एकता ने दिखा दिया कि यदि गांववासी एक हो जाए तो प्रत्याशी और पार्टी को जीता सकते हैं और बहिष्कार किया जाए तो हरा भी सकते हैं।

Tags

Next Story