Delhi: राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस का नोटिस जारी, पहुंचे पहाड़गंज थाने, भाजपा ने बोला हमला

Delhi: राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस का नोटिस जारी, पहुंचे पहाड़गंज थाने, भाजपा ने बोला हमला
X
पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली पुलिस ने आज नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद राजेंद्र पाल गौतम पहाड़गंज थाने में पेश हुए।

दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) में कथित घोटाले के बाद एक दूसरे मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है। मामला दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का हिन्दू देवी-देवताओं (Hindu deities) के खिलाफ टिप्पणी करने का है। हालांकि राजेंद्र पाल गौतम इस मामले में मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी भाजपा इस मुद्दे पर उन्हें और उनकी पार्टी को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। इसी सिलसिले में आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गौतम को नोटिस (Notice) जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। नोटिस जारी होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम आज पहाड़गंज (Paharganj) थाने पहुंचे। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-

आज सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के घर एक नोटिस लेकर पहुंची। नोटिस गौतम की हिन्दू देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर था। नोटिस में राजेंद्र पाल गौतम को आज दोपहर दो बजे तक पहाड़गंज थाने में पेश होने के लिए कहा गया। नोटिस में लिखा था कि पांच अक्टूबर को नई दिल्ली के अंबेडकर भवन में हुए एक कार्यक्रम में आपके द्वारा कुछ शब्द कहे गए, जिनसे जनता की भावनाओं को गहरा धक्का लगा है। इस कार्यक्रम में आप भी मौजूद थे। इस मामले में कई लिखित शिकायतें मिली हैं, जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले की सही जांच के लिए आपकी उपस्तिथि अनिवार्य है। इस बात की जानकारी खुद राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट करके दी।

क्या है पूरा मामला

बीते पांच अक्टूबर को विजयदशमी के दिन करोलबाग के रानी झांसी रोड स्थित आंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। इसी दौरान राजेंद्र पाल गौतम और अन्य लोगों ने शपथ ली थी कि वे हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे। राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद वबाल मच गया। भाजपा ने इस मुद्दे पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को हिन्दू विरोधी बताया। बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा राजेन्द्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा नेताओं के इस मामले में राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Tags

Next Story