Delhi News: एटीएम में सेंध लगाकर उड़ाए थे 35 लाख, कुख्यात मेवाती बदमाश अरेस्ट

Delhi News: एटीएम में सेंध लगाकर उड़ाए थे 35 लाख, कुख्यात मेवाती बदमाश अरेस्ट
X
Delhi News: स्पेशल सेल ने एक कुख्यात मेवाती बदमाश को गिरफ्तार किया है। इकबाल उर्फ बल्ली नामक इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं।

Delhi News: स्पेशल सेल ने एक कुख्यात मेवाती बदमाश को गिरफ्तार किया है। इकबाल उर्फ बल्ली नामक इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुये हैं। आरोपी मवेशी चोरी, एटीएम में सेंध लगाने और पुलिस टीम पर हमला करने जैसे कई मामलों में वांछित था।

एडिशनल सीपी पीएस कुशवाह ने बताया कि मेवाती गैंग का यह बदमाश 14 मामलों में शामिल रह चुका है। 42 साल का आरोपी इकबाल नूंह हरियाणा का रहने वाला है। जिस वक्त इसे पकड़ा गया, तब इसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुये। सात जनवरी को स्पेशल थाने में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस बदमाश ने पिछले साल अपने साथियों शाहिद, रिज्जू, मौसम और अनीस के साथ मिलकर भरतपुर, राजस्थान में एटीएम में सेंध लगा 35 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा ली थी। अब इसकी प्लानिंग ऐसी की वारदात दिल्ली में करने की थी। शनिवार को आरोपी नोएडा दिल्ली लिंक रोड ब्रिज के नजदीक से पकड़ा गया। उस वक्त वह मयूर विहार फेस वन की ओर से आ रहा था। आरोपी मवेशी चोरी के मामले में एक साल पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। करीब 22 सालों से वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

Tags

Next Story