अब दिल्ली में होगा लोगों का अपना घर, मात्र 7 लाख में डीडीए देगा शानदार फ्लैट्स

अगर आप अपने बजट (Budget) के अनुसार देश की राजधनी दिल्ली में घर बनाने का सपना देख रहे है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े, क्योकि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Ministers Housing Scheme) के तहत डीडीए फ्लैट्स स्कीम, डीडीए , दिल्ली विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना डीडीए (Delhi development authority) जरूरत मंद लोगों के लिए मात्र सात लाख रुपये में फ्लैट मुहैया कराएगी, डीडीए की ये फ्लैट्स योजना के तहत अगर आप घर बनाने की सोच रहे है तो अभी www.dda.org.in पर अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको फ्लैट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) का फॉर्म भरना होगा। डीडीए की इस योजना में आप एलआईजी और एमआईजी की केटेगरी (Category) के फ्लैट्स ले सकते है।
डीडीए ने यह स्कीम मई 2021 से चालू कर कर रखी है, जो जून 2022 तक ओपन रहेगी। डीडीए की इस योजना में 5000 फ्लैट्स का सलेक्शन (selection) किया है। आवेदनकर्ता को सबसे पहले डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद प्रकिया अनुसार मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स (Documents) को उपलोड करना होगा। उसके बाद आवेदनकर्ता को रजिस्ट्रेशन फीस से जमा करनी होगी। बात दें कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के कई मजदूरों के पास घर नहीं होने को लेकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके मद्देनजर सरकार ने ये स्कीम लागू की है।
डीडीए की पिछली योजना में फ्लैट्स की नहीं हुई थी ज्यादा बिक्री
गैरतलब है कि पिछली योजनाओं में दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स की 50 प्रतिशत बिक्री नहीं हुई थी। जिसको लेकर संभावना जताई गयी थी कि डीडीए अपने बचे हुए फ्लैट्स की बिक्री आसानी से कर लेगा। बताया जाता है कि यह सभी फ्लैट्स वह है जो आवेदकों को पसंद नहीं आए और इसी कारण उन्होंने सरेंडर कर दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS