दिल्ली के AIIMS में दो सप्ताह के लिए ओपीडी सेवा बंद

दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है। जो मरीज गंभीर रूप से बीमार / इमरजेंसी रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेडों की आवश्यकता को देखते हुए, ओपीडी प्रवेश को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी एम्स ने एक विज्ञप्ति के जरिये ट्वीटर पर दी है। लेकिन जो मरीज पहले से भर्ती है उनका इलाज चलता रहेगा। अगर किसी मरीज को डॉक्टर द्वारा उनके एमरजेंसी सेवा देने की बात कही जायेगी तो उनको ही ओपीडी में उपचार मिल सकेगा।
आपकों बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। हर रोज मामले बढ़ रहे है। वहीं मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां पर दिल्ली सरकार के सारे दावे और फैसले फीके पड़ते दिखाई दे रहे है। क्योंकि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 2312 नये मामले सामने आये है।
जबकि एक दिन में 1050 मरीज रिकवर होकर घर चले गये है। वहीं इस बीमार से 18 लोगों की मौत हो गई है। इस नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल कोरोना के 1 लाख 77 हजार से अधिक मामले हो चुके है।
जबकि इस महामारी से अब तक 1 लाख 56 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 4462 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 15870 सक्रिय मामले है। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 846 हो चुकी है।
वहीं बात की जाए कोविड अस्पतालों की तो हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों के मरीज भी दिल्ली में इलाज करवाने आ रहे है। जो कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने का यह भी एक कारण है। कोविड अस्पतालों में 10 हजार के करीब बेड खाली है। वहीं इन अस्पतालों में 5 हजार के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS