CBI मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता, 'Operation Lotus' की जांच के लिए सौंपा शिकायत पत्र

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) बुधवार को पार्टी के विधायकों के साथ सीबीआई कार्यालय (CBI Office) पहुंचे हैं। इस दौरान आप नेताओं ने सीबीआई दफ्तर के बहार धरना दिया। 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) के कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से आप नेता सीबीआई निदेशक से मिलना चाह रहे हैं।
लेकिन अभी तक सीबीआई निदेशक ने की तरफ से उन्हें कोई अपॉइंटमेंट नहीं दिया गया है। इसी कढी में आम आदमी पार्टी सीबीआई के दफ्तर के बहार धरना प्रदर्शन कर रही है। वही आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी (Atishi Marlena) और दिलीप पांडेय ने सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) जाकर कथित ऑपरेशन लोटस की जांच के लिए शिकायत पत्र दिया।
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि उन्होंने 2 दिन से सीबीआई निदेशक से मिलने का समय मांगा है, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई मुख्यालय तक पहुंचे हैं, तो उन्हें मिलने की अनुमति दी जाएगी। उधर, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीबीआई मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि बीजेपी देश भर में विधायकों को तोड़कर जनता की चुनी हुई सरकार गिराती है। भाजपा की सरकार बनती है। इसकी बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदन में कहा है कि पिछले दो साल में 277 विधायकों को बीजेपी (BJP) ने तोड़कर अपनी पार्टी में मिलाया है। हम चाहते हैं कि जो लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। जैसे कि वे कितना पैसा लाए और किन कारणों से ज्वाइन किया है। अगर सीएम के मुताबिक 63 करोड़ रुपये बीजेपी के पास है तो इसका सोर्स पता होना चाहिए। क्योंकि यह पूरे देश के लिए एक गंभीर मामला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS