ऑपरेशन लोटस: मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- हमारे विधायकों को 1075 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी

ऑपरेशन लोटस: मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- हमारे विधायकों को 1075 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) का जिक्र हो रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने दावा किया है कि हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार हैं।

अमित शाह पर सिसोदिया का हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमारे विधायकों को खरीदना चाहते हैं। अगर वह इस सब में शामिल हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सिसोदिया ने शाह का नाम लेते हुए उनके ऊपर ये आरोप लगाया है।

43 विधायकों को खरीदने की तैयारी

दिल्ली डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के 43 विधायकों के लिए 1075 करोड़ रुपये रखे गए हैं। ऐसे में मेरा एक सवाल है कि आखिर इतना पैसा कहां से आया है। हजारों करोड़ रुपये के जरिए विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

तेलंगाना के साइबराबाद में 27 अक्टूबर को हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि 100 करोड़ रुपया जब्त हुआ है, तीन लोग पकड़े गए हैं। तीनों आदमी भाजपा से जुड़े हुए हैं। टीआरएस के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई। अगले दिन 28 अक्टूबर को ऑडियो क्लिप सामने आया। जिसमें साजिश का और ब्योरा दिया गया। इस मामले में रामचंद्र भारती, नंद कुमार और सिंहयाजी स्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया ने दावा किया कि बातचीत दिल्ली के 43 विधायकों की ओर भी इशारा करती है। एक क्लिप चलाने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप याद कर पाएंगे कि दिल्ली में मुझे और आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों को कैसे प्रस्ताव दिए गए थे। अब इस ऑडियो से पता चलता है कि दिल्ली में तेलंगाना जैसा कांड हुआ। दिल्ली में 43 विधायकों को खरीदने के लिए 1,075 करोड़ रुपये तैयार हैं। अगर अमित शाह इस मामले में शामिल हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इसकी ईडी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Tags

Next Story