Oxygen Crisis In Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन के 44 प्लांट, 8 जल्द होंगे तैयार

Oxygen Crisis In Delhi दिल्ली पूरे देश में कोरोना (Corona Pandemic) की सबसे ज्यादा मार झेल रही है। अस्पतालों (Hospitals) में ऑक्सीजन (Oxygen) की बेहद (ICU Beds) किल्लत हो रही है। जिस वजह से कोरोना के मरीजों की मौत हो जा रही है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने से दयनीय हालत हो गई है। ऑक्सीजन मिल भी रही है तो आखिरी वक्त में मिल पा रही है। जब तक मरीज और उनके परिजनों की हालत खराब हो रही है। ऐसे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को बेहद राहत बड़ी जानकारी दी है।
ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है | Press Conference | LIVE https://t.co/pGEqBNmDME
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 27, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर लोगों से कहा कि अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार (Central Govt) लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार (Delhi Government) लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस (France) से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं।
अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं: दिल्ली CM pic.twitter.com/bCDSpz42Qv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
उन्होंने कहा कि फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। वहीं, दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है। इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS