Oxygen Crisis: दिल्ली तक ऑक्सीजन लाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, अस्पतालों में नहीं होगी संसाधनों की कमी

Oxygen Crisis दिल्ली में कोरोना (Corona Pandemic) का कहर जारी है। ज्यादातर अस्पतालों (Delhi Hospitals) में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाने लगी है। वहीं दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑक्सीजन लाने के लिए खास इंतजाम किया है। जिसके लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी हुई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य ओएसडी आशीष कुंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में दिल्ली सरकार शहर में तरल ऑक्सीजन के परिवहन की क्षमता को बढ़ा रही है।
दिल्ली सरकार ने टाटा स्टील के कलिंगा नगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर दो आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार ने शहर के भीतर विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों में ऑक्सीजन के वितरण के लिए एक विकेंद्रीकृत प्रबंधन प्रणाली बनाई है। ओएसडी आशीष कुंद्रा ने कहा कि दिल्ली को रेल मार्ग के माध्यम से 5 मई को लगभग 360 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। ऑक्सीजन आपूर्ति का सबसे प्रभावी तरीका रेलवे और कंटेनरीकृत कार्गो है।
तरल ऑक्सीजन की ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसने तरल ऑक्सीजन की ढुलाई की क्षमता बढ़़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें जीपीएस के जरिये टैंकरों का पता लगाया जाना और शहर में जीवनरक्षक गैस के वितरण के लिए विकेन्द्रीकृत प्रबंधन प्रणाली तैयार करना शामिल है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार की टीम प्रत्येक टैंकर की निर्बाध आवाजाही के लिए उनकी निगरानी करती है और शहर में ऑक्सीजन ला रहे 41 टैकरों की जीपीएस प्रणाली से निगरानी की जा रही है। बयान में कहा गया है कि एक डैशबोर्ड तैयार किया गया है तथा राष्ट्रीय राजधानी में तरल ऑक्सीजन ला रहे टैंकरों का पता लगाने के लिए अमेजन की मदद ली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS