ऑक्सीजन संकट: दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लगी लंबी कतारें, सोलश डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने एक प्रचंड रूप धारण कर लिया है। हर रोज हजारों की संख्या में मामले आ रहे है। वहीं कोविड से रिकॉर्ड तोड़ मौतें हो रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) चरमा गई है। अस्पतालों में मरीजों को न तो ऑक्सीजन (Oxygen Crisis) मिल रहा है न ही बेड जिसके कारण मरीज अस्पताल (Covid Hospital) के बाहर ही दम तोड़ रहे है। वहीं जिन्ह मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा जा रहा है उनकी भी सांसें कब ठम जाए किसी को कुछ नहीं पता। इसलिस इन मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे है।
कोविड की चिंता किए बगैर अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन भरवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों (Long Queues) में लग रहे है। ऐसा ही एक नजारा दक्षिणी दिल्ली में देखने को मिला। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी दिखी। वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल पालन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली के हालात पहले से ही बदतर हो चुके है। ऐसे में इनकी लापरवाही भी कोरोना को दावत दे रहे है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन लागू है। जो 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन लागू रहेगा।
दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी दिखी। #COVID19 pic.twitter.com/1sUGY1HkhQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2021
उधर, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा ने कहा कि यह गलत ख़बर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है वे सब ऑक्सीजन की कमी से हुई। यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है। हमारे आईसीयू में पहले ऑक्सीजन दबाव कम हो गया था। उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से ऑक्सीजन दी थी।
आपको बता दें कि दिल्ली के कई निजी अस्पतालों को भी लगातार तीसरे दिन कोविड-19 मरीजों के वास्ते ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई अस्पतालों ने प्रशासन से मरीजों को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ अस्पताल अल्प अवधि के लिए कुछ इंतजाम करने में समर्थ हैं। हालांकि, इस संकट का तत्काल कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS