कई महीनों बाद खाेला गया पालिका बाजार, दुकानदारों ने की मेट्रो चलाने की मांग

दिल्ली की मशहूर मार्केट पालिका बाजार को कई महीनों के बाद खोल दिया गया है। लगभग चार सौ दुकानों वाले इस अंडरग्राउंड बाजार में शनिवार को 235 दुकानें खुलीं। फिलहाल अभी इस बाजार का 4 चार गेट खोले गए है। बीते दिन यहां लोगों की भीड़ देखी गई। खरीददारी भी बहुत हुई। लेकिन यहां के दुकारदारों का कहना है कि अभी यहां उतनी संख्या में लोग नहीं पहुंच रहे जितने आम दिनों मे आते थे। उनका कहना है कि मेट्रो के चालू होने के बाद ज्यादा की संख्या में लोग आना शुरू करेंगे। इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मेट्रों सेवा शुरू की जाए।
इस मार्केट असोसिएशन के प्रेसिडेंट दर्शन कक्कड़ का कहना है कि दुकानें या मार्केट बंद रखने से तो कोई समाधान नहीं निकलेगा। ये बीमारी आई है, लेकिन अब इसका सामना करने का तरीका यही है कि सावधानी बरती जाए और साथ में कामकाज भी शुरू किया जाए। अगर बीमारी से डरकर घर बैठे रहें तो इकॉनमी कैसे रिवाइव होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पालिका बाजार को खोला गया है।
दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में वे तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं, जो जरूरी हैं। मसलन, इस मार्केट के सात में से चार गेट ही खोले गए हैं और हर गेट पर गार्ड स्क्रीनिंग करके ही किसी को अंदर जाने दे रहे हैं। मार्केट में प्रवेश करते ही पहले ग्राहकों के हाथ भी सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। मार्केट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
इसके अलावा सप्ताह में एक दिन एनडीएमसी की ओर से भी मार्केट को सैनिटाइज किया जाता है। इसी तरह मार्केट में एसी भी सेफ तरीके से ही चलाया जा रहा है और एक नियमित तापमान को मेंटेन रखा जाता है। अब दुकानदारों की मांग है कि मेट्रो को सरकार जल्दी चालू करा दे। इससे लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा और इस मार्केट में रौनक भी आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS