पतंजलि-मदर डेयरी जैसे ब्रांड के बेच रहे थे नकली घी, सात लोग गिरफ्तार

पतंजलि-मदर डेयरी जैसे ब्रांड के बेच रहे थे नकली घी, सात लोग गिरफ्तार
X
Delhi News: द्वारका जिले की पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुये सात लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग असली ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट सामान बेचने का धंधा करते थे।

Delhi News: द्वारका जिले की पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुये सात लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग असली ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट सामान बेचने का धंधा करते थे। पुलिस गिरफ्त में आये लोगों के नाम स्नेह प्रताप सिंह, राजपाल, अनिल सोलंकी, राजपाल, लोकेश सोलंकी, प्रेम कुमार और अशोक कुमार है। पुलिस ने इनके पास से 96 बॉक्स पतांजलि घी, सात फ्लेवर बॉक्स, 1120 स्लिवर कलर फॉइल, एक गैस चूल्हा, दो रबड़ स्टैंप, 26 बॉक्स अमूल घी, 11 बॉक्स मदर डेयरी घी, 17 बॉक्स मिल्क फूड घी, पेंट्स, जींस आदि नकली सामान जब्त किया है।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका डिस्ट्रिक की डीआईयू टीम ने हाल ही में ब्रांड प्रोटेक्शन ड्राइव लांच की थी। उसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो असली ब्रांड के नाम पर नकली सामान बेचते है। तीन दिन में पांच बड़ी दुकानों पर रेड कर सात लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि बाबा हरिदास नगर इलाके में डॉन बास्को कॉलोनी में नकली पतंजलि घी बेचे जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए रेड की गई और भारी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ व सामान जब्त किया गया। इस मामले में अंडर सेक्शन 63/65 कॉपी राइट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी तरह झाडौदा कलां रोड, नजफगढ़ के सरस्वती कुंज में नकली एशियन पेंट बेचे जाने का इनपूट मिला था। यहां से 20 लीटर की छह बाल्टी, 10 लीटर की 12 बाल्टी नकली एशियन पेंट बरामद किया गया। इस संबंध में बाबा हरिदास नगर थाने में कॉपी राइट का केस अलग से दर्ज किया गया।

इसी तरह गोपाल सैनी हार्डवेयर एंड पेंटस सरस्वती कुंज झाडौदा कलां में भी डॉक्टर फिक्सइट नकली बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस टीम ने इस दुकान पर रेड कर काफी मात्रा नकली सामान बरामद किया। वहीं, सेवक पार्क उत्तम नगर में यूएस पोलो जींस के नाम पर नकली माल बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने यूएस पोले की नकली 500 जींस, लिवाइस की 80 जींस, यूएस पोलो ट्रांउजर के 80 पीस समेत काफी सामान बरामद किया। इस बाबत बिंदापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा नंगली सकरावती में सीके ओर सुपरड्राइ जींस का नकली ब्रांड बेचने की सूचना मिली थी। यहां से पुलिस ने 1025 सीके और 1065 सुपर ड्राइ की नकली जींस बरामद की है।

Tags

Next Story