दिल्ली के कई इलाकों में आज नहीं आया पानी, रातभर का करना पड़ेगा इंतजार, जानिये वजह

दिल्ली के कई इलाकों में आज नहीं आया पानी, रातभर का करना पड़ेगा इंतजार, जानिये वजह
X
दिल्ली के जल बोर्ड के अनुसार 12 जनवरी और 13 जनवरी को कई इलाकों में पेेयजल सप्लाई बाधित की गई है। दो दिन पानी न मिलने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानिये लोगों को कब मिल पाएगी पेयजल सप्लाई और क्यों है इस समस्या के पीछे का कारण...

एक कहावत आपको पता ही होगा, 'जल ही जीवन है'। मनुष्य को जीवित रहने के लिए पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में पानी ही खत्म हो जाए, तो क्या होगा। दिल्ली के कुछ इलाकों में ऐसा ही हाल है। उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली में पानी की किल्लत होने से लोगों में हाहाकार मचा है। कुछ इलाकों में 12 जनवरी सुबह 10 बजे से ही पानी का सप्लाई बंद हो गई है। लोग सड़कों पर लाइनों में खड़े होकर टैंकरों से पानी भर रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र के पाइप लाइन में नई पेयजल पाइपलाइनों को इंटरकनेक्शन का कार्य चल रहा है। इसके कारण गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो गई है।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज 13 जनवरी को रात 10 बजे पानी की सप्लाई को शुरू किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी बयान में बताया है कि किन इलाकों में पेयजल सप्लाई प्रभावित चल रही है। साथ ही, कहा है कि प्रभावित इलाकों में टैंकरों से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इन इलाकों में पेयजल किल्लत

दिल्ली के पश्चिमी प्रभावित क्षेत्रों में राजौरी गार्डन, अशोक विहार- I, II और III और IV,रघुबीर नगर, जेजे कॉलोनी ख्याला, कन्हैया नगर, हर्ष विहार, राजा गार्डन, बसईदारापुर, रमेश नगर, ख्याला, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, पंजाबी बाग विस्तार, मादीपुर जेजेसी और गांव, तिलक नगर, मोती नगर, बंकर कॉलोनी, विष्णु गार्डन, शारदा निकेतन, पीतमपुरा का हिस्सा, सैनिक विहार, संत गढ़, गुरु नानक नगर, संत गढ़, वरुण निकेतन, पॉकेट बी विकास पुरी, सरस्वती विहार, सुभाष नगर, रवि नगर, हरि नगर, लोक विहार, जेजे कॉलोनी और गांव वज़ीरपुर, त्रि नगर, विश्राम नगर, सावन पार्क, शक्ति नगर एक्सटेंशन, सत्यवती कॉलोनी, ओंकार नगर, लेखु नगर, देवाराम पार्क, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, जूर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, हंसा पुरी, शांति नगर, लॉरेंस रोड औद्योगिक एरिया, जय माता मार्केट, लोक विहार, चंदर लोक हर्ष विहार, श्रीनगर, राम पुरा गांव, कोहाट एन्क्लेव, राजा पार्क, भारत नगर, जेवर वाला बाग एवं नजदीकी क्षेत्र और हैदरपुर गांव शामिल हैं।

इसके अलावा उत्तरी दिल्ली के प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं- शालीमार बाग सभी ब्लॉक, रानी बाग, अम्बेडकर कॉलोनी जो हैदरपुर के पास, गोविंद मोहल्ला, सिंघल पुर गांव, एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया, दीपाली एन्क्लेव, शाही पुर गांव, खद्दर कॉलोनी, शालामार गांव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, आयुर्वेदिक जेजेसी, ज्वालाहेरी, इनकम टैक्स कॉलोनी पीतमपुरा, पुष्कर एन्क्लेव, SBI एन्क्लेव, वैशाली एन्क्लेव, GH-1 और 4, दीपाली एन्क्लेव, मीरा बाग और आसपास के सभी इलाके, ऋषि नगर, संत नगर, आनंद विहार, मंगोलपुरी इंडस्ट्रीज़ एरिया फेज- II,तरुण एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, नरैना गांव एवं विहार नरैना इंडस्ट्रीज़ के औद्योगिक क्षेत्र चरण - I और II, करण विहार I से VI, II और III, हरि एन्क्लेव- I और II, प्रेम नगर- I, II और III किरारी, प्रताप विहार I,पुष्पांजलि एन्क्लेव,शक्ति विहार, ए-1 से ए-6 ब्लॉक, बीजी 1 से 8 ब्लॉक, उत्तम नगर का इलाका, आरबीआई कॉलोनी, लोटस एन्क्लेव और अन्य सभी आस-पास के क्षेत्र, कीर्ति नगर, इंदर पुरी कॉलोनी और जेजेसी, टोडा पुर गांव, सेक्टर 20 से 35 रोहिणी, इंदर पुरी, माया पुरी, पॉकेट 1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, कृष्ण विहार, पूत कलां, बुद्ध विहार जीओसी, मुल्तान नगर, अवतार एन्क्लेव , शुभम एन्क्लेव, करमपुरा, सरस्वती गार्डन, गणेश नगर,राजीव नगर, अशोक नगर, रजनी विहार, दीप विहार, अमन विहार, और शाहाबाद गांव और डेयरी के आसपास के सभी इलाकों में आज रात 10 बजे तक पानी की समस्या रहेगी। बोर्ड का कहना है कि नई पाइपलाइनों का इंटरकनेक्शन कार्य पूरा होते ही रात दस बजे पेयजल सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

Tags

Next Story