कुत्तों के आतंक से परेशान होकर निकाला कैंडल मार्च, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Crime नोएडा के सेक्टर-120 आम्रपाली जोडिस सोसाइटी में कुत्तों का आतंक (Terror Of Dogs) फैला हुआ है। यहां के लोगों ने कुत्तों के आंतक से परेशान होकर कैंडल मार्च (Candle March) निकालकर रोष जताया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। साथ की, पशु प्रेमियों से निश्चित स्थान पर कुत्तों को भोजन करने की अपील की है। सोसाइटी के एक व्यक्ति ने बताया कि दो साल से सोसाइटी में कुत्तों का आंतक है। नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन (Noida Police) को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
इंजीनियर के साथ लूटपाट की घटना को लेकर 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
ग्रेटर नोएडा में एक इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाने के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है दो बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बदमाश कार समेत इंजीनियर की पत्नी और बच्ची का अपरहण कर अपने साथ ले गए लेकिन लगभग 200 मीटर आगे जाकर उन दोनों को कार से उतार दिया और फरार हो गए। सोमवार को इस लूट की घटना में चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया गया है।
डासना टोल प्लाजा पर कर्मचारी से लोगों ने की मारपीट
गाजियाबाद के डासना टोल प्लाजा पर रविवार की देर रात करीब दर्जन भर लोगों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान आरोपियों ने टोल के उपकरण और बूथ के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ईस्टर्न पेरिफेरल टोल प्लाजा पर रविवार की रात करीब 10:00 बजे दो टीसी अंकुश और कपिल (वाहन चालकों से टोल लेने वाले) के अलावा शिफ्ट इंचार्ज सूरजमल तथा सुपरवाइजर श्रीकांत मौजूद थे।
नोएडा में महिला ने की आत्महत्या
नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर कस्बे में रहने वाली महिला कल्पना (32) ने रविवार की रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।
फ्लाईओवर के पास लगे लाखों रुपये के कैमरे गायब
नोएडा में चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों ने रोड़ों और फ्लाईओवर पर लगे कैमरे भी नहीं छोड़ रहे है। क्योंक यातायत के नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रखने के लिए दुबई की तर्ज पर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर रडार कैमरा लगाया गया था। लेकिन ये कैमरा ही गायब हो गया है। इस कैमर को जून 2019 में फ्रांस की एक कंपनी ने लाखों रुपये में लगाया था। इस कैमरे को कौन ले गया इस बात की ट्रैफिक पुलिस को भी जानकारी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS