दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी जाम से बड़ी राहत, PM मोदी करेंगे इस टनल का उद्घाटन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) में लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इस महीने के अंत तक आईटीओ (ITO) जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस बीच खबर है कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने प्रगति मैदान टनल रोड (Pragati Maidan Tunnel Road), मथुरा रोड सिग्नल फ्री योजना (Mathura Road Signal Free Yojna) का काम पूरा कर लिया है।
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि टनल रोड के उद्घाटन के लिए आईटीपीओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से समय मांगा गया है। समय मिलने पर इस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। उनकी तरफ से टनल रोड का काम पूरा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना बारे कोई भी जानकारी आईटीपीओ (ITPO) की जरिए दी जाएगी।
1.2 किमी लंबी है सुरंग
लेकिन टनल रोड का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा अगर आस-पास के इलाके में सुंदरता बढ़ाने की बात हो तो इसको भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारी ने आगे बताया इस टनल से न सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही नहीं बल्कि एनसीआर से आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। इससे उनके पैसे और ईंधन दोनों में बचत होगी। प्रगति मैदान सुरंग रोड 1.2 किमी लंबी सुरंग सड़क और छह अंडरपास (Underpass) आईटीओ क्षेत्र को कम करने की योजना का हिस्सा हैं।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत
इसमें मथुरा रोड के चार अंडरपास हैं, जिससे आईटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल तक का करीब तीन किलोमीटर का रास्ता सिग्नल फ्री होगा। इस रूट पर छह लाल बत्ती बंद रहेगी। रिंग रोड और भैरों मार्ग का एक-एक अंडरपास है। टनल रोड प्रगति मैदान के नीचे पुराना किला रोड से शुरू होकर प्रगति पावर स्टेशन के पास रिंग रोड पर खत्म होती है। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक जाम से और राहत मिलने की उम्मीद है।
वाहन के ईंधन की होगी बचत
इस सुरंग के चालू होने से आईटीओ क्षेत्र में विकास मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। क्योंकि अशोक रोड, मंडी हाउस आईटीओ (ITO) से होकर यमुना पार की ओर आने वाले वाहन टनल रोड (Tunnel Road) का इस्तेमाल करेंगे। इससे भैरों मार्ग (Bhairon Marg) पर जाम की समस्या भी कम होगी। इससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, समय और वाहन के ईंधन की बचत होगी। यह परियोजना का काम 2019 मार्च के महीने में पूरा किया जाना था लेकिन किसी कारण से ये पूरा नहीं हो पाया था। इसका निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS