दिल्ली में चल रहे शराब के ऑफर का लाभ उठाना NCR के लागों को पड़ेगा महंगा, खानी पड़ेगी हवालात की हवा

दिल्ली में चल रहे शराब के ऑफर का लाभ उठाना NCR के लागों को पड़ेगा महंगा, खानी पड़ेगी हवालात की हवा
X
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे शराब के ऑफर का फायदा उठाने वाले गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) के लोग सावधान हो जाए। क्योंकि अब शराब दिल्ली से बहार ले जाना भारी पड़ सकता है। शराब ले जाते पकडे जानें पर आपको जेल जाना पड़ेगा।

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे शराब के ऑफर का फायदा उठाने वाले गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) के लोग सावधान हो जाए। क्योंकि अब शराब दिल्ली से बहार ले जाना भारी पड़ सकता है। शराब ले जाते पकडे जानें पर आपको जेल जाना पड़ेगा। दिल्ली (Delhi) से केवल एक बोतल शराब लाने की अनुमति है और उस बोतल की सील खुली होनी चाहिए।

सील बंद होने पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के चलते कई शराब दुकानों (Liquor Shops) पर एक बोतल की खरीद पर दूसरी फ्री मिल रही है। वही कुछ जगहों पर एक पेटी के साथ दूसरी पेटी मुफ्त मिल रही है। इसके कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से शराब खरीद कर ले जा रहे है। इससे आबकारी विभाग को राजस्व की हानि हो रही है।

साथ ही शराब तस्करी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) कड़ी नजर रखे हुए है। नोएडा के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि दिल्ली से शराब खरीदकर लोग वाहनों में बोतल ले जा रहे हैं।

इसके मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अगर लोग दिल्ली से शराब लाकर सप्लाई करेंगे तो राजस्व का नुकसान होगा। ऐसे में विभाग ने दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) के आसपास के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। संदेह के आधार पर वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है।

Tags

Next Story