Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें बेलगाम, जानें अपने शहर का नया रेट

Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें बेलगाम, जानें अपने शहर का नया रेट
X
Petrol Diesel Price Today: इसी सिलसिले में आज सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। गुरुवार को डीजल के दाम 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम भी 35 पैसे बढ़ें हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol Diesel Price Today देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से ईंधन के दाम बेलगाम हो चुके है। लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है। इसी सिलसिले में आज सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। गुरुवार को डीजल के दाम 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम भी 35 पैसे बढ़ें हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपये व डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.63 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.10 रुपये लीटर है तो डीजल 97.93 रुपये लीटर है। ईंधन के दाम बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से पार जा चुकी है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Tags

Next Story