डीटीसी की वातानुकुलित बसों में दिखेंगी गुलाबी रंग की सीटें, महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा

राजधानी में डीटीसी बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयार कर ली है। जल्द ही डीटीसी में एक हजार सीएनजी एसी बसें जुड़ने वाली है। इन बसों को महिला सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सुविधाजनक बनाई गई है और महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि अब एसी बसों में आपकों महिलाओं की सीट दूसरे रंग में नजर आएगी। पहली बार डीटीसी ने महिलाओं की सीटों को गुलाबी रंग का करने का फैसला किया है। यह बसें साल के अंत में डीटीसी को मिल जाएगी।
डीटीसी की ये नई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इसमें जीपीएस सिस्टम, एलईडी डिस्पले, एम्पलीफाइर, स्पीकर, आईटीएस कंट्रोलर डिस्पले के साथ, 35 आरामदायक सीट, तीन कैमरे और एक डिजिटल कैमरा पीछे होगा। बस में सफर करने वाले यात्रियों की डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग होगी।
आप बता दें कि इससे पहले भारत-चीन सीमा पर टकराव के कारण दिल्ली सरकार ने इन बसों में चीन का कोई भी पुर्जें लगाने से साफ मना कर दिया था तथा टेंडर में भी कई शर्तों को लागू किया जाएगा। डीटीसी ने बसों की खरीद को लेकर जारी टेंडर में बस कंपनियों से यह मांग रखी है कि महिलाओं की आरक्षित सीटों को पहचान देने के लिए 25 फीसदी सीटें गुलाबी रंग की बनाई जाएं और बस के अंदर कुल सीटों की संख्या 35 होंगी। इससे पहले मार्च में क्लस्टर की लो फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बस के अंदर भी ऐसी ही सुविधा महिलाओं के लिए शुरू की गई थी।
दिल्ली में इस समय में हरे, लाल, नारंगी और नीलें रंग की बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। वर्तमान में डीटीसी की लो फ्लोर गैर एसी बसों का रंग हरा और एसी बसों का रंग लाल है, जबकि क्लस्टर में नारंगी और नीलें रंग की बसें चल रही हैं। ऐसे में डीटीसी की नई बसों का रंग पुरानी बसों से अलग होने की संभावना है। बता दें कि बसों में महिलाओं के निःशुल्क सफर के लिए उन्हें गुलाबी रंग की टिकट जारी की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS