Pitbull Attack: घर के बाहर गंदगी करने से रोका, तो मालिक ने महिला पर छोड़ा पिटबुल, देखें वीडियो

Pitbull Attack: घर के बाहर गंदगी करने से रोका, तो मालिक ने महिला पर छोड़ा पिटबुल, देखें वीडियो
X
Pitbull Dog Attack: राजधानी दिल्ली में कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाता है। ऐसे ही अब वीडियो दिल्ली के स्वरूप नगर से सामने आया है।

Pitbull Dog Attack: दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के हमले की खबर आए दिन सामने आती रहती है। इस बीच दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर पड़ोसी के पिटबुल ने हमला कर दिया। महिला अपने पड़ोसी से पिटबुल डॉग को उसके घर के बाहर शौच कराने से मना करने गई थी। महिला की बात से पड़ोसी भड़क गए और अपना पालतू पिटबुल उस पर छोड़ दिया। पिटबुल ने महिला को 5 बार काटा। घायल महिला का इलाज चल रहा है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पीड़ित महिला ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 के तहत मामला दर्ज किया है, जो जानवरों के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण से संबंधित है।


पुलिस ने मामला दर्ज किया

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के 3 नवंबर को सुबह पौने 9 बजे गली नंबर 14 का है। मामला सामने आने के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम रिया देवी है। महिला के घर के बाहर उनका पड़ोसी अपने पालतू पिटबुल से गंदगी करा रहा था। शुक्रवार को जब महिला ने उसे इसके लिए टोका तो शख्स भड़क गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की शख्स ने पिटबुल को महिला के पीछे छोड़ दिया। इसके बाद कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया और कई बार काट लिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि रिया देवी अपने पड़ोसी के घर सामने खड़ी हैं। दोनों महिलाओं में बहस होती दिख रही है। कुत्ता भी रिया के पास घूम रहा है। तभी अचानक कुत्ता उस पर झपट पड़ता है। मालिक तुरंत कुत्ते को हटाता है और कुत्ते को गेट की ओर ले जाता है, लेकिन फिर उसे उसके ऊपर छोड़ता हुआ देखा जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता महिला पर झपटता है और उसे कई बार काटता है।

ये भी पढ़ें:- Delhi AIR Pollution: गोपाल राय ने दिल्ली वायु प्रदूषण के लिए यूपी-हरियाणा को ठहराया जिम्मेदार, पंजाब को दी क्लीन चिट

Tags

Next Story