गांवों से निकलेंगी खेल की प्रतिभाएं! Sports Ground में योगा केंद्र, जिम और जॉगिंग ट्रैक की भी होगी सुविधा

स्पोटर्स (Sports) की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) 20 गांवों में खेलकूद के मैदान बनाएगी। इन मैदानोें में योगा केंद्र, जिम के साथ-साथ जॉगिंग ट्रैक भी होंगे। खेलकूद के साथ लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक करने के लिए भी यह पहल की जा रही है। इस संबंध में ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ और मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर खेलकूद के मैदानों में इन सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। खेलकूद के मैदान बनाने के लिए अथॉरिटी ने जमीन चिंहित कर ली है।
शहर में खेल प्रतिभाएं नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह की माने तो गांवों में खेलकूद की और अधिक सुविधाएं विकसित की जाएं। गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सुविधाएं डिवलेप की जा रही है। उन्होंने नियोजन, भूलेख व प्रोजेक्ट विभाग को मैदान के लिए जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। अथॉरिटी के सीईओ का कहना है कि गांवों में स्पोटर्स की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गांवों में मैदान तैयार होने के बाद खेल प्रतिभाएं सामने आएगी।
इन गांवों में बनाए जाएंगे मैदान
बादलपुर, धूम मानिकपुुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, रिठौरी, पाली, कुलीपुरा, रौनी, अमीनाबाद उर्फ नियाना, अमरपुर, ऐमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर, दादूपुर दनकौर अस्तौली, घंघोला, रामपुर माजरा शामिल हैं। खेलकूद के मैदानों में योगा केंद्र, जिम और जॉगिंग ट्रैक की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, ताकि हर उम्र के लोग अपनी सेहत बना सकें। उनको और अधिक सेहतमंद बनने के लिए जागरूक किया जा सके।
-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS