PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे कर्तव्य पथ का उद्घाटन, सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति का भी होगा अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार शाम 7 बजे कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही इंडिया गेट (India Gate) पर बनी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। आज सुबह ही नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) की बैठक में राजपथ (Rajpath) का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया। ब्रिटिश काल में इसी सड़क को किंग्सवे कहा जाता था। राजपथ का नाम बदलने का यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटिश काल और पहले की सरकारों के प्रतीकों को मिटाने की दिशा में देखा जा रहा है। इसके संकेत प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के भाषण में भी दिए थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के बयान के अनुसार, पिछले कई सालों से राजपथ के आसपास पर्यटकों की आवाजाही और ट्रैफिक काफी बढ़ गया था। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, बेहतर जल निकासी व पार्किंग के लिय पर्याप्त जगह जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी थी। इन सब के अलावा गणतंत्र दिवस परेड और अन्य बड़े कार्यक्रमों में भी जगह व सुरक्षा की कमी महसूस होती थी।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल विस्टा का पुनर्निर्माण किया गया है। इस पुनर्निर्माण के बाद कर्तव्य पथ अब और सुन्दर हो जायेगा। साथ ही हरे-भरे पार्क, बेहतर फुटपाथ, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था देखने को मिलेगी। इन सब के साथ ही बेहतर कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, पब्लिक अंडरपास, बेहतर पार्किंग आदि आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए रात में बेहतर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का भी होगा अनावरण
इसके बाद पीएम मोदी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह प्रतिमा इंडिया गेट पर ठीक उसी जगह बनाई गई है, जहां इस साल 23 जनवरी को नेताजी जी की जयंती (पराक्रम दिवस) के मौके पर सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। 28 फीट उंची और 65 मीट्रिक टन वजनी ग्रेनाइड की इस प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।
मोदी सरकार पहले भी बदल चुकी है दिल्ली की सड़कों के नाम
मोदी सरकार इससे पहले भी रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर चुकी है। इसी रोड पर प्रधानमंत्री आवास है। इसके अलावा औरंगजेब रोड का नाम एपीजे अब्दुल कलाम और डलहौजी रोड का नाम दाराशिकोह रोड कर चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS