नाेएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

नाेएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
X
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर आता दिखा तभी पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तो बदमाशों ने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस वालों ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी की खबर आई है। नोएडा में रविवार सुबह बदमाशाों को पकड़े के िलए अभियान चलाया गया। जिस दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने एक बमदाश को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर आता दिखा तभी पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तो बदमाशों ने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस वालों ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश के पास चाेरी की बाइक और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।

एसीपी ने बताया कि बदमाश (रवि) मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था तभी पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की। गाड़ी के पेपर मांगे बदमाश ने नहीं दिखाये और फरार होने की कोशिश करने लगा तभी दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी जिसमें उसे दबाेच लिया गया। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह बाइक चोरी और नशीले पदार्थ की तस्करी का काम करता है।

नोएडा: दिल्ली पुलिस के वाहन से कुचले गए भाइयों में से एक की मौत

दिल्ली पुलिस की गाड़ी के चालक द्वारा कुचले गए दो भाइयों में से एक की शनिवार देर रात मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के जुनपद गांव के पास एक हफ्ते पूर्व मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे राहुल और उसके भाई को दिल्ली पुलिस वैन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags

Next Story