बेटे की करतूतों का पिता भुगत रहा है अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटे की करतूतों का पिता भुगत रहा है अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के बदरपुर में बेटे ने एक युवक का फोन लूट लिया। इसके बाद उसका पिता उस फोन का इस्तेमाल करने लगा। पुलिस आईएमईआई नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम गोपाल (50) है। पुलिस की माने तो आरोपी का बेटा योगेश बदरपुर क्षेत्र का घोषित बदमाश है।

नई दिल्ली के बदरपुर में बेटे ने एक युवक का फोन लूट लिया। इसके बाद उसका पिता उस फोन का इस्तेमाल करने लगा। पुलिस आईएमईआई नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम गोपाल (50) है। पुलिस की माने तो आरोपी का बेटा योगेश बदरपुर क्षेत्र का घोषित बदमाश है। उस पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जेल में बंद है। पुलिस ने इसके पास से लूटा गया फोन बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (साउथ ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि गत 11 नवंबर को आरोपी के बेटे ने प्रांजल चोपड़ा नामक एक युवक का फोन छीन लिया था। पीड़ित प्रांजल ने कालकाजी थाने में इसकी शिकायत दी थी। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह भैरो मंदिर नेहरु प्लेस से पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहा था तभी एक बाइक सवार बदमाश ने उसका फोन छीन लिया।

इस घटना की वजह उनके चेहरे पर चोट भी आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आईएमईआई नंबर को भी ट्रेस पर लगा दिया। टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि फोन ताजपुर पहाड़ी बदरपुर में एक्टिवेट है।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोपाल को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे यह फोन उसके बेटे योगेश कुमार ने लूटा था। वह वाहन चोरी के मामले में तीस नवंबर को अरेस्ट हुआ था और जो अभी तिहाड़ में है।

Tags

Next Story